Sunday, August 10, 2025

CG: छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में ASI घायल.. सर्चिंग पर निकले थे CRPF जवान, पैर रखते ही हो गया जोरदार धमाका

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से CRPF के एक ASI गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि ASI मोहम्मद असलम के सीधे पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। साथी जवान घायल ASI को बासागुड़ा के अस्पताल लेकर आए हैं। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए चॉपर से रायपुर रेफर किया जाएगा। मामला जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर-सुकमा सड़क पर पेगड़ापल्ली के पास माओवादियों ने पहले से ही IED प्लांट कर रखी हुई थी। शनिवार की सुबह CRPF 153 बटालियन के जवान इलाके की सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान कैंप से कुछ ही दूरी पर माओवादियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में CRPF के ASI मोहम्मद असलम का पैर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। इस घटना में ASI के पैर के चिथड़े उड़ गए।

हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद साथी जवानों ने घायल को फौरन मौके से निकालकर बासागुड़ा के अस्पताल लाया है। जहां उनका इलाज जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में चॉपर के माध्यम से घायल को राजधानी रायपुर रेफर किया जाएगा। इधर, इस घटना के बाद जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पद्म पुरस्कार 2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक आमंत्रित

                              रायपुर: भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में पद्म...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान

                              11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img