Sunday, July 6, 2025

CG: गाज गिरने से बैगा की मौत, 5 लोग झुलसे… देवी को बकरे की बलि देने के बाद प्रसाद बांट रहे थे सभी; तभी गिरी बिजली

बलौदाबाजार: जिले के कसडोल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कसौंदी में आकाशीय बिजली गिरने से बैगा की मौत हो गई, वहीं 5 ग्रामीण झुलस गए। सभी देवी को बकरे की बलि देने के लिए जमा हुए थे। मामला सोनाखान चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कसौंदी में तीजा पोरा त्योहार के मौके पर ग्राम देवी महामाया की पूजा के लिए 50 से 60 ग्रामीण इकट्ठा हुए थे। यहां देवी को बकरे की बलि देने के बाद सभी प्रसाद को आपस में बांट रहे थे, तभी अचानक बिजली कड़कने लगी और मौसम बदल गया। इस बीच कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गए।

इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसने पेड़ के नीचे खड़े बैगा समेत 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी बेहोश होकर नीचे गिर गए। इनमें 12 साल का बच्चा भी शामिल था। घटना की सूचना सोनाखान चौकी पुलिस को दी गई।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें से बैगा रामायण ठाकुर (36) की मौत हो गई, वहीं 5 लोगों का इलाज चल रहा है। बैगा के शव का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें बसंत साहू (26), जगसाय साहू (46), धनऊ साहू (58), दुखू कोंध (45) और निर्मल साहू (12) हैं।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img