Thursday, October 23, 2025

CG: ओरिजनल के बदले 15 लाख नकली नोट की सौदेबाजी… 2 आरोपियों ने की 1 लाख रुपए की ठगी, बोले थे- बैंक समेत सभी जगह चलेंगे

सारंगढ़: जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में नकली नोट को लेकर एक लाख की ठगी की गई है। 1 लाख रुपए के असली नोट के बदले 15 लाख रुपए नकली नोट देकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरा मामला कोसिर गांव का है।

दरअसल, कोसिर गांव निवासी खैमराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रविवार को आरोपी रवि जाटवर निवासी अमलडीहा ने सभी नकली नोट बैंक समेत सभी जगह चलेंगे बोलकर भरोसे में लिया और कैश लेकर आरोपियों ने 15 लाख के नकली नोट नहीं दिए और मोबाइल बंद कर भाग निकले।

पुलिस ने ठगी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने ठगी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों को भेजा गया जेल

पीड़ित ने इसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में दर्ज कराई। बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपी राहुल जाटवर 20 वर्ष और दूसरा आरोपी पीतांबर प्रसाद 33 वर्ष को जांजगीर जिले के निवासी हैं। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को उपजेल सारंगढ़ भेजा गया।

आरोपियों के पास से कैश और केमिकल लगे नोट जब्त

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से केमिकल लगे नोट, केमिकल, पॉवडर और कटर कांच के टुकड़े, नोट साइज़ पेपर के साथ कैश 5000 जब्त किया है ।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories