रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रभारी अब सचिन पायलट होंगे। कुमारी सैलजा को इस पद से हटा दिया गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के 20 दिन बाद पार्टी आलाकमान ने फैसला किया। इसे लेकर आदेश जारी किया जा चुका है।
कुमारी सैलजा को हटाया गया
कुमारी सैलजा को दिसंबर 2022 में कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया था। इससे पहले यह प्रभार पीएल पुनिया के पास था। चुनाव के बाद कुमारी सैलजा के खिलाफ लगातार स्थानीय नेताओं और पूर्व विधायकों ने अपनी बात रखी थी। टिकट के लिए पैसे लेने के भी आरोप लगाए गए थे।