Tuesday, July 1, 2025

CG ब्रेकिंग: विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री… प्रचार में अमित शाह ने कहा था- विधायक बनाओ, हम बड़ा आदमी बना देंगे; डिप्टी सीएम का भी पद होगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है।

विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक और बड़े आदिवासी नेता हैं। वे 2 बार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन्हें जिताइए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा।

तस्वीर विष्णुदेव साय की है, जब वह बीजेपी दफ्तर के अंदर जा रहे थे।

तस्वीर विष्णुदेव साय की है, जब वह बीजेपी दफ्तर के अंदर जा रहे थे।

यह तस्वीर तब की है जब वे वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे।

यह तस्वीर तब की है जब वे वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए थे।

तीन चरणों में बीजेपी की बैठक
बीजेपी की बैठक तीन चरणों में हो रही है। सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ हुई। इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी। तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हो रही है।

विधायक दल की बैठक में पहुंचे धरमलाल कौशिक।

विधायक दल की बैठक में पहुंचे धरमलाल कौशिक।

बीजेपी कार्यालय में तीनों पर्यवेक्षकों के साथ अरुण साव और नारायण चंदेल।

बीजेपी कार्यालय में तीनों पर्यवेक्षकों के साथ अरुण साव और नारायण चंदेल।

रायपुर पहुंचे बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षकों का जोरदार स्वागत।

रायपुर पहुंचे बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षकों का जोरदार स्वागत।

बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जुटे पार्टी कार्यकर्ता।

बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जुटे पार्टी कार्यकर्ता।

सुबह 9 बजे पहुंचे थे तीनों ऑब्जर्वर
इससे पहले बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय रवाना हुए। यहां पहुंचने पर तीनों का प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने स्वागत किया।

रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल।

रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल।

एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत।

एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत।

CM पद की रेस में चल रहे अरुण साव, रेणुका सिंह और विष्णुदेव साय के पोस्टर।

CM पद की रेस में चल रहे अरुण साव, रेणुका सिंह और विष्णुदेव साय के पोस्टर।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img