हत्या का आरोपी गिरफ्तार।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के कटरा टोला निवासी में जमीनी विवाद में आरोपी ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
दरअसल, पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। पुलिस पूछताछ में आरोपी बरतू धनुहार (65 साल) ने बताया कि चाचा का लड़का घिसलू धनुहार जमीन का हिस्सा कम देने की बात कहकर बार-बार गाली-गलौज करता था। इसी से परेशान होकर मौका पाकर कुल्हाड़ी से गले में वार कर हत्या कर दिया।
घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डायल 112 को रायपुर से जानकारी मिली थी कि घिसलू धनुहार को उसके भाई ने कुल्हाड़ी से गले के पास चोट पहुंचाया है, जो रोड पर पड़ा हुआ है। डायल 112 के पहुंचने से पहले ही घिसलू धनुहार की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर मरवाही थाना प्रभारी मौके पर तत्काल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।