Sunday, January 11, 2026

              CG: नए साल में छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बंपर नौकरियां… 100 से ज्यादा पदों के लिए 3 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप, रायपुर में मिलेगी पोस्टिंग

              Raipur: राजधानी रायपुर में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला मुख्यालय परिसर बलौदाबाजार में स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कैंप आयोजित होगा। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी फोन नंबर 07727- 222143 पर ली जा सकती है।

              इसमें एक निजी बैंक में आफिसर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं उम्र 22 से 30 वर्ष, वेतन 10 हजार से 14000 रुपए होगा। एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से सुरक्षा गार्ड के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।

              इसके लिए योग्यता आठवीं से बारहवीं पास तय की गई है। नर्सिंग के 20 पदों के लिए योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं अनुभवी, वार्ड ब्वॉय के 20 पदों के लिए योग्यता दसवीं से बारहवीं उत्तीर्ण, एचआर के 2 पदों के लिए योग्यता एमबीए पास एवं उम्र 20 से 40 वर्ष, वेतन 9 हजार से 20000 होगा। चयनितों का कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इसके अलावा फील्ड एक्जीक्यूटिव के 20 और मार्केटिंग के 20 पदों के लिए योग्यता बारहवीं से स्नातक पास, नोडल ऑफिसर के 10 पदों के लिए योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है।

              कंप्यूटर डिप्लोमा एवं अनुभव, उम्र 18 से 34 वर्ष, वेतन 8 हजार से 15000 तक देय होगा।

              इसमें चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से सभी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : सुकमा में उल्लास की लहर

                              एनसीईआरटी की टीम ने परखा साक्षरता का स्तर, स्थानीय...

                              रायपुर : पारदर्शी धान उपार्जन व्यवस्था से किसानों को बड़ी राहत

                              रायपुर: प्रदेश में लागू पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              KORBA : सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में शिशु नगरी कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

                              आनंद मेला, झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories