Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: श्मशान घाट के पास नशीली टैबलेट का कारोबार... पुलिस ने डीलर...

              CG: श्मशान घाट के पास नशीली टैबलेट का कारोबार… पुलिस ने डीलर को किया गिरफ्तार, अवैध शराब बेचते भी 2 लोग पकड़ाए

              RAIPUR: रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने श्मशान घाट के पास नशीली टैबलेट का कारोबार करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 320 टैबलेट जब्त की है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब बेचते 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

              दरअसल, टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली थी कि बोरियाखुर्द शमशान घाट के पास में अवैध रूप से शेख अहजर उर्फ विक्की नशीली टेबलेट बेच रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने युवक की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 320 टैबलेट जब्त किया गया।

              अवैध रूप से शराब बेचते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

              अवैध रूप से शराब बेचते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

              27 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

              वहीं टिकरापारा पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर कमल विहार गेट, श्रीराम चौक के पास में अवैध रूप से शराब बेचते साहिल नागरची और टिकेश यादव को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरे में करीब 27 लीटर जो करीब 150 बॉटल देशी शराब रखे हुए थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular