मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले के ग्राम बरबसपुर में बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार और 2 बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की जान चली गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। कार में 4 लोग सवार थे जो नशे की हालत में थे। इनमें से एक को पकड़ा गया है। बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है।
लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से उसने दोनों बाइक को एक के बाद एक टक्कर मार दी।
सड़क पर पड़े 2 युवकों के शव। पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
मंगलवार रात भी 2 लोगों की मौत
वहीं, मंगलवार रात साढ़े 10 बजे के करीब बरबसपुर के पास नागपुर ग्राम पंचायत में भी सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों मृतक चौघड़ा ग्राम के रहने वाले थे। एक मृतक का नाम दल सिंह है, दूसरे युवक का नाम पता नहीं चल सका है। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से अपने गांव चौघड़ा लौट रहे थे, तभी वे खड़े ट्रक से टकरा गए।