Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बागेश्वर धाम सरकार को अब छत्तीसगढ़ के मंत्री का चैलेंज.. धर्मांतरण...

CG: बागेश्वर धाम सरकार को अब छत्तीसगढ़ के मंत्री का चैलेंज.. धर्मांतरण के बयान पर कवासी बोले- ऐसा होता दिखा तो राजनीति छोड़ दूंगा, वरना आप पंडिताई छोड़ें

Raipur: रायपुर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा चल रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामकथा करने पहुंचे हैं। इन सबके बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धीरेंद्र कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। जबकि कांग्रेस सरकार का दावा है, कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं हो रहा है । इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें इसे साबित करने का चैलेंज कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री को पहले से ही नागपुर में अंधविश्वास निर्मूलन संस्था की ओर से भी चैलेंज किया गया है।

लखमा ने कहा कि ‘उसको कहां से सपना आया, यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी, हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वे पंडिताई छोड़ दें। इन्हें नागपुर में चुनौती दी गई है। अभी कोर्ट में जाने वाले हैं’।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular