Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : रायपुर में पार्ट टाइम जॉब के बहाने महिला से ठगी,...

                  CG : रायपुर में पार्ट टाइम जॉब के बहाने महिला से ठगी, प्रॉफिट के 200 रुपए भेजकर साढ़े 8 लाख ऐंठे, कहा- पैसे ज्यादा; टैक्स भी लगेगा

                  RAIPUR: रायपुर में एक महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के बहाने ठगी की घटना हुई है। आरोपी ने टास्क पूरा करने के बहाने महिला को 200 रुपये भेजे। फिर उन्होंने उसे लालच दिया और 8.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठग ने उसे इनकम टैक्स का बहाना बताया और और पैसे की मांग की। जिसके बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

                  मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता पिंकी साहू ने पुलिस को बताया कि, 5 मई को उनके पास एक अंजान मोबाइल नंबर से फोन आया। उससे कहा गया कि, हम आपको एक लिंक भेजेंगे जिसमें दिए गए काम या टास्क को पूरा करने पर आपको एक वर्चुअल खाते में पैसा मिलेगा। इन पैसों को खुद के बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। महिला ठग की बातों पर आ गई।

                  पहली बार में 200 रुपए मिले

                  महिला ने पुलिस को बताया कि, ठग के दिए गए टास्क को पूरा करने पर उसे पहले दिन फोन-पे पर 200 रुपए मिले। इसके बाद ठग ने प्रॉफिट मिलने की बात कहते हुए महिला से अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 14 किस्तों में साढ़े 8 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। यह ठगी का खेल लगातार 3 दिनों तक चलता रहा।

                  महिला ने पैसे अकाउंट में मांगे तो मुकर गया

                  भेजी गई रकम जब लाखों में पहुंच गई, तो महिला ने अपने रुपए बैंक अकाउंट में वापस मांगे। तो ठग ने कहा कि आपके पैसे अकाउंट में वापस लेने के लिए अब 30 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। फिर उसने और पैसों की मांग की। इसके बाद महिला को धोखाधड़ी होने की बात पता चली। इस मामले में टिकरापारा पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

                  इस मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने कहा कि, महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ठग को जिन खातों पर पैसे भेजे गए हैं। पुलिस इन खातों से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है। इस मामले में जल्द ही ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular