Sunday, January 12, 2025
              Homeछत्तीसगढ़CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गायक धुरवा राम मरकाम के...

              CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गायक धुरवा राम मरकाम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया…

              रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गायक श्री धुरवा राम मरकाम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री धुरवा राम मरकाम ने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को समृद्ध किया है। लोक गायक के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। श्री धुरवा राम करमा, ददरिया, जस, जवारा गीतों को गाकर भी लोगों के बीच एक अच्छे गायक के रूप में प्रसिद्ध हुए। शुरूवाती दौर में वे दूध मोंगरा संस्था जुड़े रहे। बाद में उन्होंने लोक कला मंच संस्था मया के फूल का गठन कर छत्तीसगढ़ के गीत-संगीत को आगे बढ़ाने का काम किया। उनके द्वारा गाए लोक गीतों को याद रखा जाएगा। वे अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़वासियों की स्मृतियों में बसे रहेंगे। मुख्यमंत्री ने श्री धुरवा राम मरकाम की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular