Thursday, December 4, 2025

              CG: CMO की कार और बाइक की टक्कर… तेज रफ्तार में था युवक, पेट्रोल-पंप के पास जा टकराया; घायल रायपुर रेफर

              बलौदा बाजार: जिले में बाइक सवार रवि साहू ने CMO की कार से जा टकराया। हादसे में युवक को चोटें आई हैं। बाइक सवार तेज रफ्तार में था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। पलारी थाना क्षेत्र का मामला है।

              मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर सेठ हीरालाल पेट्रोल पंप के सामने हादसा हुआ है। नगर पंचायत सीएमओ बीके लोनहारे कार में फ्यूल डलवाने पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे, तभी रायपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार कंट्रोल नहीं कर पाया और सीधे सीएमओ के कार से जा टकराया।

              बाइक सवार की गलती बता रहे प्रत्यक्षदर्शी

              इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की गलती है, जो काफी तेजी से आकर कार को ठोकर मारी। हादसा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घायल युवक का नाम रवि साहू है, जो कुसमी गांव का निवासी है।

              इसी जगह जा चुकी है 4 लोगों की जान

              4 फरवरी को इसी जगह बाइक सवार 4 लोगों की मौत पिकअप वाहन से टकराने से हुई थी। कुसमी गांव के 4 लोग बाइक पर जा रहे थे, जिसे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अपने चपेट में लिया था। इस दौरान 4 बाइक सवारों की मौत हो गई थी।


                              Hot this week

                              रायपुर : राजिम में यादव समाज द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित

                              मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आह्वान—“हर घर में कान्हा...

                              रायपुर : वन मंत्री कश्यप से एसईसीएल के सीएमडी ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप...

                              रायपुर : राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना...

                              Related Articles

                              Popular Categories