Sunday, July 6, 2025

CG: सड़क निर्माण का जायजा लेने सुदूर वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ पहुंचे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

  • सड़क निर्माण की फील्ड पर होगी नियमित मॉनिटरिंग-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
  • दिनभर फील्ड में रहकर खरसिया-छाल-धरमजयगढ़ के साथ घरघोड़ा व पूंजीपथरा मार्ग में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़: जिले में पदस्थापना के साथ ही सड़क निर्माण के कार्यों को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा पूरी प्राथमिकता से मॉनिटर कर रहे है। उन्होंने चार्ज लेेते ही जहां सड़क निर्माण से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक ली। वहीं आज वे सुदूर वनांचल धरमजयगढ़ तक सड़कों के निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने खरसिया-छाल-हाटी से सुदूर वनांचल धरमजयगढ़ मार्ग में निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो धरमजयगढ़ से जामपाली-घरघोड़ा, पूंजीपथरा-रायगढ़ मार्ग में भी चल रहे कामों को देखा। सड़क के  जिन-जिन हिस्सों में काम चल रहा है वहां उन्होंने काम की गुणवत्ता भी देखी। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने खरसिया से छाल के बीच चल रहे कार्यों को लेकर ठेकेदार से कहा कि काम काफी धीमी गति से हो रहा है। उन्होंने तत्काल मशीनरी बढ़ाते हुए डामरीकरण का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जिले की प्रमुख सड़क है। इसमें काफी आवागमन भी होता है। अत: तेजी से इसमें काम पूरा किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने धरमजयगढ़ से घरघोड़ा तथा पूंजीपथरा मार्ग पर चल रहे काम का मुआयना किया। यहां उन्होंने घरघोड़ा से पूंजीपथरा में नियमित रूप से काम चालू रखने के निर्देश दिए। वहीं कुडुमकेला के पास मार्ग को प्राथमिकता से सुधारने की बात कही। उन्होंने एसडीएम घरघोड़ा को निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन होने वाले काम की रिपोर्ट देने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी सड़कों का निर्माण पूरी क्षमता के साथ किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। इस दौरान एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, सीईओ जनपद पंचायत श्री कछवाहा सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : ईरकभट्टी की पाठशाला में लौटी रौनक

                              नियद नेल्लानार योजना बनी बदलाव की धुरी, युक्तियुक्तकरण से...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से पूरी होने लगी बिजली की जरूरत

                              रायपुर: केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर  मुफ्त...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img