Saturday, November 2, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत... मोबाइल टॉर्च की...

CG: बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत… मोबाइल टॉर्च की रोशनी से इलाज, MLA बोले- 3 जानें गई; पुलिस बोली- 2 की ही जानकारी

जगदलपुर: जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक और यात्री बस की भिड़ंत में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज रेफर करने से पहले सभी घायलों को किलेपाल के अस्पताल में लाया गया था। यहां मोबाइल टॉर्च की रोशनी से डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। विधायक की माने तो हादसे में तीन की जान गई है जबकि पुलिस के पास दो मौत की ही जानकारी है।

किलेपाल का ये वही अस्पताल है जो करीब 5 दिन पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो गया था।​ बिजली की व्यवस्था नहीं होने से डॉक्टर्स को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही इलाज करना पड़ा था। हादसे के 30 घायलों में 14 को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया। इनमें से 2 रायपुर रेफर किए गए।

जान गंवाने वालों में एक पुरुष, एक महिला

  • पुलिस के मुताबिक हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। मृतक का नाम सुबोध झा है। महिला की अभी शिनाख्ति नहीं हो पाई है।

किलेपाल के अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी से डॉक्टरों ने मरीजों का प्राथमिक उपचार किया।

30 से ज्यादा यात्री थे सवार

बताया जा रहा है कि यात्री बस बीजापुर से जगदलपुर की तरफ जा रही थी। बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के 30 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे। जब बस किलेपाल गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। बाद में एक और मौत हो गई। जिसकी जानकारी MLA राजमन बेंजाम ने मीडिया को दी।

मदद के इंतजार में घायल बेटी को गोद में लेकर महिला बैठी रही।

घायल बेटी को गोद में लेकर बैठी रही महिला

हादसे के बाद एक युवक बस की केबिन में फंसा रहा। जिसे गंभीर चोटें आईं हैं। बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं। एक महिला मदद के इंतजार में अपनी घायल बेटी को गोद में लेकर बैठी रही। ट्रक चालक भी घायल है।

बस के मलबे में दबा महिला का हाथ। यह नजारा झकझोर कर देने वाला था।

14 लोगों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर

इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के लिए किलेपाल के अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। अन्य 14 लोग जिन्हें ज्यादा चोट आई थी उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।

जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।

MLA और तहसीलदार के वाहन से लाया गया अस्पताल

इस हादसे के बाद चित्रकोट विधानसभा से MLA राजमन बेंजाम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को अपनी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। MLA ने कहा कि 3 लोगों की मौत हुई है और 29 से 30 लोग घायल हैं। जबकि SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर का कहना है कि हादसे में 2 लोगों की मौत की जानकारी उनके पास है।

टॉर्ट की रोशनी में इस तरह से डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे थे।

ये हैं घायल

इस भीषण सड़क हादसे में विक्की, कुम्मे भास्कर, रानू कश्यप, महेश राम, सजना, मोतीराम पोयाम, लक्ष्मी कश्यप, शिव नारायण सेठिया समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular