RAIPUR: रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक जमीन मालिक ने ठेकेदार के बांस-बल्ली पर आग लगा दी, फिर आराम से अपने घर पर बैठकर गाना सुनने लगा। जब आग की लपटें तेज हुईं, तो आसपास के घरों में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत पानी लेकर आग बुझाने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इस दौरान जमीन मालिक अगरबत्ती लेकर पूजा पाठ करते दिखा।
रायपुर के सुदामा नगर के रहने वाले रवि टांडी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि वो गिरजाशंकर धुव्र के घर के सामने खाली जमीन को किराए में लिया है। उन्होंने जमीन मालिक गिरजाशंकर से एग्रीमेंट भी करवाया है, लेकिन गुरुवार की रात 11 बजे के करीब जमीन मालिक ने बांस-बल्ली आग के हवाले कर दिया।
आरोपी मालिक ने वहां मौजूद कचरे को इकट्ठा कर लगाई थी आग।
बड़े आराम से गाना सुनने लगा
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने वहां मौजूद कचरे को इकट्ठे करके आग लगाई थी। आरोप आग लगाने के बाद अपने घर में ही गाना सुनने लगा, ताकि लोगों को ये लगे कि उसे कुछ पता ही नहीं है। इतना ही नहीं कुछ देर बाद उसने रात में ही अगरबत्ती जलाकर पूजा-पाठ भी शुरू कर दी।
ठेकेदार ने दर्ज कराई FIR
ठेकेदार ने टिकरापारा थाने में जमीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि करीब 48 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस पूरी वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ कर रही है।