Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: जंगल में हाथियों ने कुचल कर मार डाला... लकड़ी काटने गए...

              CG: जंगल में हाथियों ने कुचल कर मार डाला… लकड़ी काटने गए थे तीन साथी, हमले में एक की मौत 2 ने भागकर बचाई जान

              RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात जंगली हाथियों ने एक शख्स को पटक-पटककर मार डाला। 2 अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज का है।

              मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का रहने वाला विनोद बरेठ अपने साथियों के साथ धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के लात पुर्नवास की तरफ गया हुआ था। जहां उनका जंगली हाथियों के दल से अचानक सामने हो गया।

              रायगढ़ में हाथियों ने शख्स को पटककर मार डाला।

              रायगढ़ में हाथियों ने शख्स को पटककर मार डाला।

              सूंड़ से पटककर उतारा मौत के घाट

              इस दौरान विनोद को जंगली हाथियों ने सूंड़ से पटक कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है जिस युवक की हाथी के हमले से मौत हुई है, वह लकड़ी तस्कर है। लकड़ी काटने ही अपने साथियों के साथ जंगल गया हुआ था।

              मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

              मामले की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

              जंगल में विचरण कर रहा हाथियों का दल

              बता दें कि धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में 25 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। छाल रेंज में ही 68 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें 29 नर, 39 मादा और 25 शावक अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular