3 बच्चियों की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सरगुजा: जिले के ग्राम बकना कला में शनिवार को 3 बच्चियों की लाश डबरी (पानी से भरा हुआ बड़ा गड्ढा) में मिली है। तीनों बच्चियां शुक्रवार दोपहर से लापता थीं। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बकना कला में शुक्रवार दोपहर को गांव की 3 लड़कियां नहाने के लिए डबरी में गई थीं। उन्होंने डबरी में जाने की बात घरवालों को नहीं बताई थी। इनमें से एक बच्ची 5 साल, दूसरी 9 साल और तीसरी लड़की की उम्र 15 साल थी। तीनों नहाने के लिए पानी में उतरीं। उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और तीनों की डूबकर मौत हो गई।
3 बच्चियों की लाश डबरी (पानी से भरा हुआ बड़ा गड्ढा) में मिली है।
शाम तक तीनों लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो उनके घर में कोहराम मच गया। तीनों के परिवार वाले बच्चियों को ढूंढने के लिए निकले। रातभर ढूंढने पर भी लड़कियों का कुछ पता नहीं चला। सुबह कुछ कुंदी बांध की ओर गए हुए थे, जहां पास में ही बनी डबरी में तीनों लड़कियों की लाश उन्होंने तैरती हुई देखी।
गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों लड़कियों की लाश को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि नहाने के दौरान डूबकर तीनों लड़कियों की मौत हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।