रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे बिलासपुर से मुंगेली जिले के लोरमी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे लोरमी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव शाम चार बजे लोरमी से बरेला के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे बरेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम छह बजे बरेला से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। श्री साव शाम साढ़े छह बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। वे बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
(Bureau Chief, Korba)