Wednesday, August 6, 2025

CG: शिल्पकारों के लिए आयोजित डिजाईन ट्रेनिंग वर्कशॉप संपन्न…

  • विधायक श्री प्रकाश नायक ने शिल्पकारों को दिया प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र

रायगढ़: विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग से छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा इंटीग्रेटेड डिजाईन एण्ड टेक्नीकल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट बेलमेटल क्राफ्ट अनुसूचित जाति वर्ग के 40 शिल्पकारों का डिजाईन टे्रनिंग वर्कशॉप ग्राम धनुहारडेरा-एकताल वि.खं. पुसौर जिला रायगढ़ में 7 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक 75 कार्य दिवस का संचालित किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम 11 जनवरी 2023 को किया गया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक ने कहा कि ग्राम धनुहारडेरा एकताल का नाम राज्य से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। एकताल से कई राष्ट्रीय स्तर एवं राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिल्पियों ने ढ़ोकरा शिल्प को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाई है एवं बाजार में अन्य राज्यों की अपेक्षा एकताल के शिल्पियों का कलाकृतियों का स्वीकारिता अधिक है एवं कलाकृति के गुणवत्ता में सुधार, उपयोगी वस्तुओं का निर्माण एवं ऑन लाईन मार्केटिंग एवं पैकेजिंग की जानकारी देते हुए शिल्पकारों को शुभकामनाए दी गई। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पकारों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री एल.एस.वट्टी क्षेत्रीय महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर शिल्पकारों को संबोधित करते हुए हस्तषिल्प के कलाकृति बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करते हुए अपने परिवार का जीवन स्तर में सुधार करने के लिये प्रेरित किया। श्री अशोक कुमार मिरी डिजाईनर द्वारा नये-नये डिजाईन, विपणन एवं शिल्पियों के विकास के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप श्रीमती बुद्धेश्वरी चौहान सरपंच ग्राम पंचायत एकताल विकासखण्ड पुसौर, श्री परदेशी चौहान महामंत्री अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला रायगढ़ एवं श्री देवानंद पटेल किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, श्री एल.एस. वट्टी क्षेत्रीय महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड बिलासपुर, श्री उदयराम झारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिल्पकार, श्री भोगीलाल झारा राज्यस्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त एवं मास्टर क्राफ्टसमेन, श्री अशोक कुमार मिरी डिजाईनर, श्री नीलकंठ पूर्व पंच, श्री तरू चौहान पूर्व पंच, श्री नेहरू चौहान, श्री लक्ष्मण गुप्ता पंच ग्राम पंचायत एकताल एवं अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में श्री आर.डी. खूंटे प्रभारी अधिकारी छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ के सहयोगी कर्मचारी श्री कालिया कान्हू सिदार, घनश्याम सिंह, समस्त 40 प्रशिक्षणार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्राम धनुहारडेरा-एकताल के निवासियों की भागीदारी रही।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img