जगदलपुर: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर से लगे मलकानगिरी जिले के एक डॉक्टर पिछले दो दिनों से लापता हैं। डॉक्टर का नाम अमलान कुमार भोई बताया जा रहा है, जो कालीमेला गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं। 2 दिनों से उनकी कोई खबर नहीं है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालीमेला पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है, कालीमेला गोस्टी में डॉक्टर का सरकारी क्वार्टर है। इस क्वार्टर के पास पुलिस को नक्सली पर्चा भी मिला है। हालांकि, उसमें इनके खिलाफ कोई बात नहीं है। पुलिस का अंदेशा है कि कहीं नक्सली उन्हें अगवा न कर लिए हों। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
एक मोबाइल बरामद
डॉक्टर का फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने जब जांच की तो घर से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर का दूसरा फोन था। पुलिस आस-पास के लोगों से, परिचितों से पता लगाने जुटी है। मलकानगिरी SP की मानें तो जल्द ही इनका पता लगा लिया जाएगा।
(Bureau Chief, Korba)