Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: 50 हजार से ज्यादा कैश रखने पर दस्तावेज जरूरी... FST-SST टीम...

CG: 50 हजार से ज्यादा कैश रखने पर दस्तावेज जरूरी… FST-SST टीम चला रही चेकिंग अभियान, 10 लाख से अधिक मिलने पर IT करेगी कार्रवाई

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यदि आप 50 हजार से अधिक राशि लेकर जा रहे हैं, तो कार्रवाई हो सकती है। राशि भी जब्त हो सकती है। हालांकि वैध दस्तावेज मिलने पर पैसों को रिलीज कर दिया जाएगा।

रायगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने बताया कि आम लोगों और व्यापारियों को 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर तीन दस्तावेज साथ रखने होंगे। इसमें लीगल सोर्स और एंड यूज का प्रमाण शामिल है। इसके लिए उन्हें बैंक निकासी रसीद और व्यापारी की पावती या बिल्टी साथ रखनी होगी।

50 हजार से अधिक रखने पर लगेंगे ये दस्तावेज

यदि 50 हजार से अधिक राशि के साथ यात्रा कर रहे हैं तो उसके संबंध में दस्तावेज जैसे कि बैंक पासबुक, बैंक खाता विवरण, आहरण रसीद और रजिस्टर साथ रखने सलाह दी जाती है। इसी प्रकार वस्तुओं के परिवहन के दौरान जीएसटी इनवॉइस और ई-वे बिल साथ रखे जाने की सलाह दी जाती है।

10 लाख रुपए से ज्यादा मिलने पर आयकर विभाग करती है कार्रवाई।

10 लाख रुपए से ज्यादा मिलने पर आयकर विभाग करती है कार्रवाई।

10 लाख से ज्यादा मिलने पर आयकर विभाग करती है कार्रवाई

एफएसटी और एसएसटी की टीम जब्त राशि 10 लाख रुपए से अधिक होने पर आयकर विभाग को सौंप देती है। कानून के अनुसार आयकर विभाग वापसी की कार्रवाई करती है। वहीं 10 लाख से कम होने पर जिला स्तरीय समिति जांच करती है।

यह समिति मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार जब्ती के संबंध में कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जब्ती किसी अभ्यर्थी, राजनीतिक दल, किसी निर्वाचन से जुड़ी हुई नहीं है, तो समिति ऐसी नकदी को रिलीज करने के बारे में एक स्पीकिंग आदेश जारी करती है।

ये दस्तावेज होना जरूरी

पहचान पत्र

कैश लेकर जा रहे व्यक्ति का पहचान पत्र और धन के लेन-देन से उसके संबंध का प्रमाण देना होगा।

कैश विड्रॉल का प्रूफ

जैसे बैंक निकासी की पर्ची या मैसेज, ताकि ये साबित हो सके की कैश कहां से आ रहा है।

यूज का प्रूफ

पैसा जहां भेजा जा रहा है, उसका प्रमाण, ताकि ये साबित हो सके कि ये कैश किसे दिया जाएगा।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular