Tuesday, July 1, 2025

CG: डॉ रमन ने PM मोदी को लिखी चिट्‌ठी… CBI जांच की मांग, प्रधानमंत्री से पूर्व CM बोले- CGPSC में भाई भतीजावाद हुआ कुछ करिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उन्होंने आग्रह किया है। कुछ दस्तावेजों को दिल्ली भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।

डॉ रमन ने लिखा है- छत्तीसगढ़ की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा लोक सेवा आयोग (CGPSC) में प्रतिवर्ष करीब डेढ़ लाख युवा प्रतिभागी शामिल होते हैं, इस परीक्षा में प्रदेश के प्रमुख पदों पर भर्ती की जाती है। जिसमें अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवारों के अभ्यर्थी भाग लेते हैं।

इस परीक्षा के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ में पारदर्शिता को समाप्त कर एक बड़े घोटाले से भाई-भतिजावाद शामिल किया गया है, जिससे प्रदेश के युवाओं में भारी निराशा और आक्रोश है।

लोक सेवा आयोग विवादों में है।

लोक सेवा आयोग विवादों में है।

डॉ रमन सिंह ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम में शीर्ष 18 नाम, कांग्रेस नेताओं, सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष तथा बड़े अधिकारियों के बच्चों और रिश्तेदारों के हैं और उच्च पदों पर उनका चयन हुआ है।

इसके विरुद्ध युवाओं में निराशा और आक्रोश को देखते हुए पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान में रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर जी ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसे स्वीकार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को फटकार लगायी।

18 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने को कहा

रमन सिंह ने बताया है कि चयनित कुल 18 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने को कहा, चूंकि उनमें से 5 की नियुक्ति हो चुकी थी, इसलिए वर्तमान में कुल 13 की नियुक्ति पर रोक लगी है।

राज्य सेवा परीक्षा 2022 के मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन तथा साक्षात्कार में भी की गई धांधली उजागर हुई है, जिसमें किसी अभ्यर्थी को बिना उत्तर लिखे अंक देना, किसी को कम अंक आने पर भी चयनित तथा किसी को अधिक अंक आने पर भी बाहर करने जैसी बातें शामिल हैं।

प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्‌ठी।

प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्‌ठी।

युवाओं को भरोसा नहीं
डॉ रमन ने लिखा है – प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार की जाँच पर भरोसा नहीं है और उनका आरोप है कि राज्य सरकार के संरक्षण में पैसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं, बड़े अधिकारियों और सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष के बच्चों और रिश्तेदारों का चयन किया गया है।

युवाओं का राज्य सरकार पर विश्वास न होने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सरकार ने यह झूठ कहकर इसकी जाँच नहीं करवाई कि युवाओं ने इसकी शिकायत नहीं की है जबकि प्रदेश के युवाओं ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री जी से की थी।

मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए डॉ रमन ने लिखा है- छत्तीसगढ़ के काबिल युवाओं का भविष्य अंधकार में डूबने से बचाने के लिए आप से आग्रह है कि सीबीआई द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जाँच करवाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय दिलवाने में सहायता करें।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img