Wednesday, September 17, 2025

CG: अधिवेशन से जुड़े कारोबारी के घर ED का छापा… CM बोले- भाजपा हदें पार कर रही है, सिद्धि विनायक से इनकी सद्बुद्धि की प्रार्थना करूंगा

रायपुर: रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन का काम संभाल रहे कारोबारी के घर ED ने छापा मारा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं भाजपा वालों की सद्बुद्धि के लिए भगवान सिद्धि विनायक से प्रार्थना किया हूं।रायपुर में कांग्रेस के सफल अधिवेशन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार यानि आज मुंबई पहुंचकर सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, पहले हमारे पदाधिकारी और विभागों में छापे मारे। कोल स्कैम कहते हैं तो लेबर डिपार्टमेंट से क्या लेना देना, लेकिन वहां भी गए। अब अधिवेशन का काम संभाल रहे एक कारोबारी के घर भी छापा मारा है। वहां गए 5 घंटे तक रहे, वो ED वाले थे या कौन थे। ये भी नहीं समझ आया। उनसे आई कार्ड मांगे गए, लेकिन उन्होंने दिखाया तक नहीं।

कांग्रेस के सफल अधिवेशन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंबई पहुंचकर सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए।

हम न डरे हैं न डरेंगे…
मुख्यमंत्री ने कह – खीझ और राजनीतिक दुर्भावना में भाजपा हदें पार कर रही है। कारोबारी के घर जो ED के लोग गए। उन्होंने भाजपा के आरोपों के जवाब मांगे। और फिर आने की बात कहकर चले गए। लाख कोशिशें की। लेकिन कांग्रेस का महाधिवेशन किसी भी तरह नहीं रोक पाए। तानाशाही का चेहरा बेनकाब हो गया है। लेकिन हम न डरे हैं न डरेंगे।

सफल अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ट्वीट के जरिए अधिवेशन के बाद अपने साथियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने महाधिवेशन आयोजन की ऐतिहासिक सफलता के लिए मुझे बधाई दी है। इस बधाई के बराबरी के हकदार मंत्रिमंडल के मेरे साथी, विधायक-सांसद और सभी कार्यकर्ता भी हैं।

मरकाम बोले-रायपुर अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, कृषि सामाजिक न्याय और युवा सशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार एवं विदेश नीति जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।

मरकाम ने बताया मील का पत्थर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- रायपुर का यह 85वां अधिवेशन देश की राजनीति को नई दिशा देगा। इस अधिवेशन के पारित प्रस्ताव भविष्य में सशक्त भारत के निर्माण का मजबूत आधार बनेंगे। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरूणाचल प्रदेश तक देश के कोने से यहां प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। रायपुर अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, कृषि सामाजिक न्याय और युवा सशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार एवं विदेश नीति जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories