RAIPUR: रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाप-बेटे ने एक युवक को चाकू मार दिया। बाप ने युवक को जमीन पर पटक कर गर्दन दबोची तो बेटे ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। किसी तरह से वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पूरा मामला कालीबाड़ी के पास नेहरू नगर का है। वहां रहने वाले हरीश तांडी ने पुलिस को बताया कि वो अपने घर के पास स्थित सैलून के बाहर खड़ा था। तभी स्थानीय निवासी बंठा पहुंचा और दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। आरोप है कि तभी बंठा ने उसे जमीन पर धकेल दिया। फिर उसकी गर्दन दबोच ली। इसी बीच स्कूटी में पहुंचे बेटे ने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कोतवाली पुलिस में एक आरोपी बंठा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।