Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, घर...

                  CG : गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, घर में चाय बनाते समय हुआ हादसा, किचन का सामान जलकर खाक; भाग कर बचाई जान

                  BILASPUR: बिलासपुर में भीषण गर्मी में चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद अचानक सिलेंडर का पाइप फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगी। इस हादसे में किचन का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। राहत की बात है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

                  दरअसल, तिफरा के पाटनवार कालोनी में रहने वाली शरनजीत कौर ने पुलिस के डायल 112 में कॉल कर पड़ोसी के घर में आग लगने की जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जब तक वे कुछ समझते सिलेंडर का पाइप फट गया और पूरा किचन आग की चपेट में आ गया था। घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

                  10 मिनट में पहुंची पुलिस, आग को किया काबू

                  घटना की जानकारी मिलते ही महज 10 मिनट में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मी ने सिलेंडर में गीला कपड़ा बांधकर आग पर काबू पाने प्रयास किया। लेकिन, तब तक किचन के सामान जल गए। जवानों ने नल की पाइप से पानी डालकर किसी तरह आग को काबू किया।

                  आग भड़कने से किचन का सामान जलकर खाक हो गया।

                  आग भड़कने से किचन का सामान जलकर खाक हो गया।

                  घबराए नहीं, सिलिंडर पर डाले गीला कपड़ा

                  एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही है। ज्यादातर मामले रसोई गैस के चलते आग लगने के सामने आते हैं। सिलेंडर और पाइप लीक होने के कारण आग लग जाती है। सिलेंडर में आग लगने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सिलेंडर फटने से पूरा घर इसकी चपेट में आ जाता है।

                  उन्होंने कहा कि गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लगने पर घबराएं नहीं, सिलेंडर एकदम से नहीं फटेगा। सबसे पहले सूती चादर, कंबल और बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर सिलेंडर में लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी। आसपास आग बुझाने के लिए मौजूद अग्निशमन यंत्र का भी उपयोग किया जा सकता है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular