Thursday, September 18, 2025

CG: बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी… पीड़ित पेट्रोल लेकर पहुंचे थाने, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिलाई: दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत भिलाई नगर थाने में की। पुलिस ने जब कार्रवाई में ढील बरती तो युवक पेट्रोल लेकर थाने पहुंच गया। उसने कहा कि यदि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो थाने में ही आत्मदाह कर लेगा। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया।

थाने में बैठे ठगी के आरोपी पिता पुत्र

थाने में बैठे ठगी के आरोपी पिता पुत्र

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी फरहान खान ने उसके साथ नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि राम सिंह चंदेल और उसका बेटा स्वेतान चंदेल ने भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगवाने के नाम पर उसे 10 लाख रुपए ठगी की है। आरोपियों ने फरहान के साथ उसके दोस्त को भी ठगा है। दोनों शिकायतकर्ता भिलाई नगर थाने पेट्रोल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने टीआई से कहा कि बेरोजगारों के साथ ठगी हुई है। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यदि तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वो लोग थाना परिसर में ही आत्मदाह कर लेंगे। टीआई ने उन्हें समझाया और उनके हाथ से पेट्रोल की बॉटल ली। इसके बाद आनन फानन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। टीआई का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामला जांच में है।

भिलाई नगर थाने में मौजूद बेरोजगार युवाओं की भीड़

भिलाई नगर थाने में मौजूद बेरोजगार युवाओं की भीड़

होटल बुक कराने के नाम पर 80 हजार की ठगी
भिलाई नगर थाने में ही ठगी का एक और मामला सामने आया है। इसमें एक महिला के साथ होटल बुकिंग के नाम पर लगभग 80 हजार रुपए ठग लिए गए। साक्षी कोहली नाम की महिला ने शिकायत में बताया है कि उसने होटल सिल्वर सैंड बिच रिसोर्ट दमन का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था। इसके बाद उस नंबर में फोन करके होटल में रूम बुकिंग के नाम पर रकम भेजी। होटल बुकिंग वाले ने रकम न आने की बात कहकर कई बार में साक्षी के खाते से सिल्वर सैंडस मिस कु. ज्योति वर्मा के खाते में 79 हजार 64 रुपए ट्रासंफर करा लिए। इसके बाद भी जब बुकिंग कनफर्म नहीं हुई तो साक्षी ने भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019...

                                    रायपुर : फलदार वृक्षों से बदली जिंदगी : सुरेश चन्द्र बने गांव के लिए प्रेरणा स्रोत

                                    रायपुर: नक्सल प्रभावित और भौगोलिक रूप से दुर्गम खड़कागांव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories