Tuesday, December 30, 2025

              CG: फार्मासिस्ट से ढाई लाख की ठगी.. आरोपी ने बिजली बिल जमा करने के लिए भेजा लिंक, जैसे ही क्लिक किया, कट गए रुपए

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में फार्मासिस्ट के अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए पार कर दिए। बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइन बंद करने की बात कहकर अज्ञात मोबाइल धारक ने फार्मासिस्ट नवनीत चौरसिया को फोन किया था। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर में फार्मासिस्ट नवनीत कुमार चौरसिया (51 वर्ष) परमाणु ऊर्जा विभाग में पदस्थ हैं। उन्हें 13 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था और बिदली बिल जमा नहीं करने पर लाइन बंद करने की बात कही थी। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने बिजली बिल अपडेट करना है, ये कहकर नवनीत को एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करके बिजली बिल जमा करने के लिए कहा।

              जैसे ही फार्मासिस्ट ने उस लिंक पर क्लिक करके रुपए जमा किए, उसके कुछ देर बाद ही खाते से अलग-अलग किस्तों में पैसा कटने का मैसेज मोबाइल पर आया। पीड़ित खाताधारक नवनीत चौरसिया के खाते से 2 लाख 49 हजार 998 रुपए कट गया। उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर 916382896834 इस नंबर से मैसेज आया था।

              उन्होंने कहा कि उन्हें मैसेज में एक नम्बर 9279512567 पर सम्पर्क करने के लिए लिखा गया था। उन्होंने अपने मोबाइल से उसी नंबर 9279512567 पर कॉल किया, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर शाम के समय में 9279512567 से फोन आया और कहा गया कि बिजली बिल को अपडेट करने के लिए मैंने एक लिंक भेजा है। मैंने उसके भेजे लिंक पर जैसे ही क्लिक कर पैसा नेट बैंकिंग के माध्यम से पेड किया, उसके कुछ ही समय बाद उनके अकाउंट से 99 हजार 999, 99 हजार 999 और 25 हजार रुपए यानि 3 बार में कुल 2 लाख 49 हजार 998 रुपए काट लिए गए।

              इसके बाद पीड़ित ने गौरेला थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़ित फार्मासिस्ट नवनीत कुमार चौरसिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं और फिलहाल गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर में किराए का मकान लेकर रहते हैं। वे परमाणु ऊर्जा विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : कुपोषण पर बड़ी जीत : मासूम रियांश की जिंदगी में लौटी मुस्कान

                              आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य तंत्र और परिवार के समन्वित प्रयासों से...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              KORBA : मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य...

                              Related Articles

                              Popular Categories