Monday, February 3, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : युवती को कार में एवं गोवा ले जाकर गैंगरेप, 4...

                  CG : युवती को कार में एवं गोवा ले जाकर गैंगरेप, 4 आरोपियों ने अंबिकापुर से किया अगवा, एक सप्ताह तक किया रेप; सभी गिरफ्तार

                  पुलिस गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी युवक

                  सरगुजा: जिले के गांधीनगर थानाक्षेत्र में निवासरत एक युवती का करीब साढ़े तीन माह पूर्व एक्सयूवी सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया एवं उसे अजिरमा ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। चारों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ गोवा ले गए एवं एक सप्ताह तक अपने साथ रखकर गैंगरेप किया। आरोपियों ने एक सप्ताह बाद उसे बहन के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। आरोपियों में दो युवक पीड़िता के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

                  जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 24 वर्षीय युवती ने 04 मई को गांधीनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंबिकापुर में हॉस्टल में रहती है। घटना दिनांक 15 जनवरी 24 को वह अपने हॉस्टल से बहन क़े घर जा रही थी। रास्ते में उसे आरोपी शुभम, अंशु ने मोबाइल पर फोन किया एवं प्रार्थिया को घर छोड़ देने का झांसा दिया। आरोपियों ने उसे एक्सयूवी कार में बैठा लिया। कार में 04 लोग मौजूद थे।

                  दो युवक रिश्तेदार, अजिरमा लेजाकर गैंगरेप
                  एक्सयू वाहन में जिन युवकों के साथ युवक बैठी थी उनमें से दो शुभम एवं अंशु उर्फ़ अनुराग उसके रिश्तेदार हैं, जिससे युवती को कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कार में दो अन्य युवक पुष्पराज एवं संजय भी सवार थे।

                  आरोपी युवकी को कार मे बैठाकर उसे अजिरमा ले गए एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी उसे धमकाते हुए जबरन कार में बैठाकर गोवा ले गए और सभी ने पीड़िता के साथ एक सप्ताह तक रेप किया। आरोपी पीड़िता को 22 जनवरी 24 को वापस उसकी बहन क़े घर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता विवाहित है। आरोपियों ने उसका मोबाइल जब्त कर बंद कर दिया था।

                  साढ़े तीन माह बाद कराई रिपोर्ट
                  घटना के बाद युवती सहमी हुई थी एवं उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। संभवतः वह पति एवं परिवारवालों के साथ सामाजिक बदनामी के डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रही थी। साढ़े तीन माह बाद उसने घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 366, 506, 376 (डी) का अपराध दर्ज किया। आरोपियों में से एक पीड़िता का बहनोई है।

                  सूरजपुर एवं एमसीबी से पकड़े गए आरोपी
                  घटना की रिपोर्ट पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीन आरोपियों को एमसीबी जिले से एवं एक आरोपी को सूरजपुर जिले के विश्रामपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शुभम उजेरिया (28) अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया उम्र 22 साल दोनों निवासी शिवपुर, बरदर थाना खड़गवां, जिला मनेन्द्रगढ, संजय चौधरी (27) निवासी खडगवां, मनेन्द्रगढ़ तथा पुष्पराज लकड़ा (19) निवासी कुम्दा कॉलोनी, विश्रामपुर जिला सूरजपुर को गिरफ्तार किया है।

                  आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।

                  कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, प्रिया रानी, आरक्षक अशोक यादव, अतुल सिंह, सतीश चौहान, अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, सत्यम सिंह शामिल रहे।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular