Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: गर्लफ्रेंड को शराब पिलाई फिर रेप... आदिवासी युवती को अपने घर...

              CG: गर्लफ्रेंड को शराब पिलाई फिर रेप… आदिवासी युवती को अपने घर बुलाकर दिया धोखा, युवक गिरफ्तार

              दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवक ने अपनी दोस्त के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि, युवती को पहले शराब पिलाई। जब वो चलने की भी स्थित में नहीं थी तो मौके का फायदा उठाकर उसका रेप कर दिया। इधर, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के भांसी थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, जिले के गमावाड़ा के रहने वाले धनकु भास्कर (30) की इलाके की ही रहने वाली एक युवती से पिछले कई सालों से दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना लगा रहता था। वहीं कुछ दिन पहले गांव में आदिवासी परंपरा के मुताबिक एक आयोजन किया गया था। इसी आयोजन में सारे गांव के लोग शामिल हुए थे।

              इसी का फायदा उठाकर धनकु ने युवती को शाम के करीब 5 बजे अपने घर बुलाया। उस वक्त धनकु के घर पर कोई नहीं था। मौके का फायदा उठाकर धनकु किसी तरह से युवती को शराब पिलाने के लिए राजी किया। फिर उसे इतनी शराब पिलाई कि वह चलने तक की स्थिति में भी नहीं थी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर युवती का रेप कर दिया।

              कुछ देर के बाद युवती, युवक के घर से किसी तरह से निकल आई। फिर अगले दिन सुबह इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने फौरन भांसी थाना पहुंचकर मामले में दुष्कर्म की FIR दर्ज करवाई। वहीं मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। भांसी थाना प्रभारी जयसिंह खूंटे ने बताया कि, आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

              इससे पहले भी  चुके ऐसे मामले

              कुछ दिन पहले भी दंतेवाड़ा जिले में एक शादीशुदा युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को दारू पिलाई। फिर बाइक में बिठाने की कोशिश किया। इस दौरान जब युवती नीचे गिरकर बेहोश हो गई, तो मौके का फायदा उठा कर गर्लफ्रेंड का रेप कर दिया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला जिले के बचेली थाना क्षेत्र का था।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular