- लगातार महंगे होते इलाज का समाधान है हेल्थ इंश्योरेंस – राहुल अग्रवाल
जांजगीर- नैला (BCC NEWS 24): आराम भरी जीवनशैली और वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के कारण,वर्तमान समय में तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसी-ऐसी गंभीर बीमारियां पैदा हो गई हैं, जिनका इलाज करवाना एक सामान्य कमाई वाले व्यक्ति के बस की बात नहीं है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होता है। हेल्थ इंश्योरेंस आपके इलाज में आने वाले एकमुश्त खर्चों को निपटाने में बेहद मददगार होता है।
जांजगीर- नैला के प्रतिष्ठित बीमा व निवेश सलाहकार श्री राहुल अग्रवाल ने हेल्थ इंश्योरंस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नई बीमारियों के चिकित्सा खर्चे तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल के दशकों से इसकी वृद्धि लगातार रही है। अचानक बीमार पड़ने पर, किसी भी पारिवारिक व्यक्ति के लिए इलाज के लिए एकमुश्त रकम जुटाना आसान नहीं होता। इस कठिन समय में ही हेल्थ इंश्योरंस इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान देता है।
प्रीमियम के रास्ते, थोड़ा-थोड़ा जमा पैसा, बीमा राशि के रूप में एकमुश्त खर्च से निपटने में बहुत मदद करते हैं। मेडिकल इमरजेंसी के समय इसमें आप बिना एक भी पैसा चुकाए, अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा आपके मेडिकल बिलों के भुगतान, जाँच और इलाज हेतु वित्तीय सहायता और निजी अस्पतालों में बेहतर इलाज करने में बेहद कारगर साबित होता है।
श्री राहुल अग्रवाल ने आगे कहा कि आपका स्वास्थ आपकी बेहद कीमती सम्पत्ति है। इसलिए आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े फायदों को ध्यान में रखें और आज ही अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अग्रवाल इंश्योरेंस कंसल्टेंसी से सम्पर्क कर अपना स्वास्थ्य बीमा अवश्य कराएं।