Wednesday, November 5, 2025

              CG: सवारी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर… पेट्रोल पंप के पास भिड़ी गाड़ियां, तीन यात्री घायल, गाड़ी छोड़ भाग निकले ड्राइवर

              बलौदाबाजार: जिले में पेट्रोल टंकी से डीजल डलवाकर निकल रहे ट्रक को एक यात्री बस ने टक्कर मार दी। बस में बैठे 3 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर भाग निकले। घटना सिटी कोतवाली थाना के बम्हनमुडी पेट्रोल पंप के पास की है।

              बस कसडोल से बलौदाबाजार जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने ट्रक को टक्कर मारी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

              बलौदा बाजार सड़क हादसे में तीन यात्री घायल ।

              बलौदा बाजार सड़क हादसे में तीन यात्री घायल ।

              घटना के बाद दोनों ड्राइवर भाग निकले

              हादसे की सूचना के बाद जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, तो वहां सिर्फ बस और ट्रक ही खड़ा मिला। ट्रक और बस के ड्राइवर भाग निकले। उनके जाने के बाद यात्री भी दूसरी गाड़ी से चले गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

              बलौदा बाजार में बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर ।

              बलौदा बाजार में बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर ।

              बस में 30-35 यात्री सवार थे

              सिटी कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि बस कसडोल से रायपुर जाने के लिए निकली थी, जो बलौदा बाजार पहुंचने के पहले ही हादसे का शिकार हो गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे। तीन यात्रियों को हल्की चोट है। दोनों ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं। तलाश जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : श्रमिक सशक्तीकरण की दिशा में 25 वर्ष की उपलब्धि

                              राज्योत्सव में श्रम विभाग की प्रदर्शनी बनी विशेष आकर्षण...

                              कोरबा : BALCO में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको)...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              Related Articles

                              Popular Categories