Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत... वाहन के...

CG: हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत… वाहन के गुजरने से शरीर के चीथड़े उड़ गए, हेलमेट भी नहीं बचा सका जान

दुर्ग: शहर में गिट्टी से लोड हाईवा ने एक बाइक सवार कौ रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार के ऊपर से हाईवा गुजरने से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

मंगलवार देर शाम 7.30 से 8 बजे के बीच गिट्टी से लोड हाईवा ने बोरसी रोड पर शुभम भट्ट (32) को अपनी चपेट में ले लिया। उसने बाकायदा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट भी पहना था। जैसे ही वो बाइक से महाराजा चौक के पास पहुंचा वाहन उसे रौंदते हुए उसके ऊपर से गुजर गया। शुभम की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ और वहां खड़ा हाईवा।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ और वहां खड़ा हाईवा।

नो एंट्री में भी भारी वाहनों पर नहीं लगाई जा रही रोक
मृतक के परिजनों का कहना है कि दुर्ग शहर में शाम के समय अधिक भीड़ होने से यहां नो एंट्री कर दी जाती है। ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होती है कि वो आवश्यक वस्तुओं से भरे ट्रक के अवाला किसी भी भारी वाहन को शहर के अंदर प्रवेश न दें। इसके बाद शहर में धड़ल्ले से हैवी व्हीकल पार होते हैं। इस पर दुर्ग पुलिस का कहना है कि वो पता लगाएगी कि नो एंट्री में भारी वाहन कैसे आया। इसके लिए ट्रक मालिक और चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक शुभम भट्ट की तस्वीर।

मृतक शुभम भट्ट की तस्वीर।

कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि शुभम टेंट हाउस में काम करता था। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी से घर के सभी लोग काफी खुश थे। ये खुशी अधिक लंबी नहीं चली और एक लापरवाही ने उसे मातम में बदल दिया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular