Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, खड़े ट्रक में जा...

CG : भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 4 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें

Bemetara: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में देर रात एक पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इनमें 5 महिलाएं और 4 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें शामिल हैं। 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 4 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ। CM साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार करीब 35 से ज्यादा लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा के पास ग्राम तिरैया में छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त रात करीब 2.30 बजे सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण पिकअप चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और हादसा हो गया। सभी पथर्रा गांव के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने X कर हादसे पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने X कर हादसे पर दुख जताया है।

जिला अस्पताल पहुंचे SP, कलेक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, SP रामकृष्ण साहू और विधायक दीपेश साहू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और 4 गंभीर घायलों को रायपुर एम्स भेजा। इनमें से एक की हालत गंभीर है। उसके सिर पर चोटें हैं, जबकि अन्य 3 के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं।

ट्रक को टक्कर मारने के बाद पिकअप बुरी तरह डैमेज हो गई।

ट्रक को टक्कर मारने के बाद पिकअप बुरी तरह डैमेज हो गई।

शवों को सिमगा अस्पताल में रखा गया
पुलिस ने बताया कि 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया। अघनिया बाई ( 62), मधु साहू (35), खुशबू साहू (7) टिकेश्वरी निषाद (5) और ट्विंकल निषाद (5) दो जुड़वा बहनों की लाश को सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। ये जानकारी सिमगा TI गोपाल धुर्वे ने दी है।

टक्कर के बाद पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर के बाद पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular