Wednesday, October 22, 2025

CG: राजापारा स्कूल के बच्चों को खूब पसंद आयी आई एम कलाम, ज़िला प्रशासन के किड्स थियेटर अंतर्गत दिखाई जा रही बच्चों को फ़िल्म…

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और ज़िला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के निर्देशन में स्कूली बच्चों को किड्स थियेटर अंतर्गत प्रेरणादायक फ़िल्म दिखाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को जशपुर विकाखण्ड के राजापारा मिडिल स्कूल के 45 बच्चों ने जिला पंचायत के आडोटोरियम में आई.एम.कलाम फिल्म देखी। ज़िला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म का प्रदर्शन हर बुधवार को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को किड्स थियेटर के तहत चुनिंदा प्रेरक फ़िल्म का प्रदर्शन कराया जा रहा है। इस अवसर पर बीईओ जशपुर एम.जेड्.यू.सिद्धकी, मिडिल स्कूल राजापारा के बच्चे और समस्त शिक्षक उपस्थित थे। सभी बच्चों ने फिल्म का आनंद लिया। छात्र सीकेश राम ने बताया कि हमे आई एम कलाम बहुत पसंद आई। शांति बाई ने बताया कि हमे फिल्म अच्छी लगी। प्रियंका, अमीषा, मनोहरनी बाई ने बताया कि फ़िल्म में बच्चे की लगन और मेहनत से हमे भी प्रेरणा मिलती है। हम खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories