Saturday, September 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम बैरख और भलपहरी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी...

CG: मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम बैरख और भलपहरी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण…

  • मंत्री श्री अकबर ने ग्राम बैरख में राशन कार्ड का वितरण किया

कवर्धा: प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने विकासखंड बोड़ला के ग्राम बैरख और भलपहरी के नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने ग्राम बैरख में 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम बैरख और भलपहरी में निर्मित नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण होने से बच्चों को सभी सुविधा मिलेगी। शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के लिए उचित वातावरण मिलेगा। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। भवन बनने से नौनिहालों को पढ़ने के लिए भवन मिलेगा। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्याक्ष श्री चोवाराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण से गांव के छोटे-छोटे बच्चे जिनका माता-पिता के बाद स्कूल ही दूसरा घर है उन्हें यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी। आंगनबाड़ी भवन में छोटे-छोटे नन्हे बाल गोपाल अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत कर पाएंगे व आंगनबाड़ी भवन का निश्चित ही ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को भी काफी लाभ मिलेगा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना से संचालित सभी सेवाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि माताओं और बच्चों के बेहतर शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण सहित गर्भवती माताओं की देखरेख और काउंसलिंग कार्य आंगनबाड़ी के माध्यम से किया जाता है। सभी को जागरूक होकर इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular