Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ में युवाओं की गांधीवादी अपील, पर्चे पर...

              CG Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ में युवाओं की गांधीवादी अपील, पर्चे पर लिखा ‘I LOVE YOU’ प्रशासन, शराब दुकान हटवा दें; कहा- सरेराह महिलाओं से होती है छेड़खानी

              Jagdalpur: जगदलपुर के चांदनी चौक के पास स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने प्रशासन से गांधीवादी अपील की है। शराब दुकान के सामने और आस-पास कई पर्चे चस्पा किए गए हैं। इनमें लिखा है- हैप्पी वेलेंटाइन-डे, I LOVE YOU प्रशासन। यहां से शराब दुकान हटवा दें। राह चलती महिलाओं को शराबी छेड़ते हैं, बच्चों को भी परेशान करते हैं।

              दरअसल, शहर के चांदनी चौक के पास स्थित शासकीय शराब दुकान को हटाने की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है। अलग-अलग संगठन के लोगों ने शराब दुकान हटाने के लिए आवाज उठाई है। महिलाएं भी सड़क पर उतर चुकी हैं। अफसरों, नेताओं को ज्ञापन भी दिया गया है, लेकिन, फिर भी शराब दुकान हटाने जिम्मेदारों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

              प्रशासन से गांधीवादी तरीके से अपील

              अब एक बार फिर से पब्लिक वॉइस संगठन के युवाओं ने प्रशासन से गांधीवादी तरीके से अपील की है। इस संगठन के सदस्य रोहित आर्या ने बताया कि, पिछले कुछ सालों से अफसरों को गई बार ज्ञापन दे चुके। कांग्रेस की सरकार के दौरान पब्लिक वॉइस की टीम ने जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस और बीजेपी के सभी पार्षदों से शराब दुकान को हटाने को लेकर सहमति ली थी।

              शराब दुकान के आसपास कई पर्चे चस्पा किए गए हैं।

              शराब दुकान के आसपास कई पर्चे चस्पा किए गए हैं।

              I LOVE YOU लिखकर प्रशासन से दुकान हटाने की अपील

              जगदलपुर महापौर को ज्ञापन भी सौंपा गया था। महापौर ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक शराब दुकान हटाई नहीं गई है। इस मार्ग से गुजरने वाली महिलाओं को नशेड़ियों से दिक्कत होती है। इसलिए प्रशासन से गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक अपील की गई है। शराब दुकान के सामने पर्चा लगाकर उसमें I LOVE YOU लिखकर प्रशासन से दुकान हटाने को कहा गया है।

              पर्चा लगाते पब्लिक वॉइस संगठन के सदस्य।

              पर्चा लगाते पब्लिक वॉइस संगठन के सदस्य।

              एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

              चांदनी चौक के पास से शराब दुकान हटाकर उसे रिहायशी इलाके से कहीं दूर शिफ्ट करने प्रशासन को भी एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर फिर भी दुकान नहीं हटाई गई, तो शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular