जशपुर: कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी रवि मित्तल ने सहायक आयुक्त पीसी लहरे को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में चेतावनी पत्र जारी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक आयुक्त पीसी लहरे को निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बीते दिन सहायक आयुक्त लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसके परिपालन में सहायक आयुक्त लहरे ने नोटिस का जबाव देते हुए कारण बताया।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त लहरे के जवाब का एनालिसिस किया। जिसके बाद सहायक आयुक्त लहरे द्वारा पेश किया गया जवाब पूरी तरह से समाधानकारक व संतोषजनक नहीं होना पाया गया। इसके बाद सहायक आयुक्त को चेतावनी पत्र जारी कर उक्त कार्य को दुबारा न दोहराएं जाने को लेकर निर्देश दिया है।