Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: चॉकलेट व्यापारी से लाखों रुपए जब्त... रायपुर पुलिस ने चेकिंग के...

              CG: चॉकलेट व्यापारी से लाखों रुपए जब्त… रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटर की डिक्की से किए बरामद; आयकर विभाग को दी गई सूचना

              RAIPUR: रायपुर में एक व्यापारी के बैग से सोमवार को पुलिस ने लाखों रुपए जब्त किए हैं। ये रुपए पुलिस को सड़क पर वाहनों की चेकिंग के दौरान बरामद हुए। रुपयों के बारे में पूछने पर व्यापारी स्पष्ट जवाब नहीं सका। व्यापारी ने खुद को चॉकलेट फैक्ट्री का मालिक बताया है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

              बताया जा रहा है कि व्यापारी नरेश तलरेजा ने अपनी स्कूटी के डिक्की में रुपयों से भरा बैग रखा था। दोपहर करीब 2:30 बजे मौदहापारा पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही है। तभी पुलिस ने व्यापारी को रोका। तलाशी के दौरान बैग से साढ़े 11 लाख रुपए बरामद हुए।

              पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

              जब पुलिस ने व्यापारी से इन रुपयों के बारे में पूछा तो पहले तो वो गोलमटोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। जब वो जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने रुपयों को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular