Monday, September 15, 2025

CG: तीन बार तलाक कहकर पत्नी को छोड़ा, गिरफ्तार… स्किन खराब होने पर पत्नी को मायके में छोड़कर आ गया पति, तीन तलाक कानून के तहत केस दर्ज

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मुस्लिम युवती को मायके में छोड़ने वाले पति को तीन तलाक कानून के तहत गिरफ्तार किया है। पति का आरोप है कि युवती का स्किन खराब है, जिसके कारण वह साथ नहीं रह सकता। इसके बाद से वह उसकी पत्नी मायके में ही रह रही है।

जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ की 22 वर्षीय युवती का विवाह 9 सितंबर 2022 को रायपुर के आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द के मोहम्मद शरीफ (36) से हुआ था। उनकी शादी मुस्लिम रिति रिवाज से से मनेंद्रगढ़ में हुई थी। बीते 17 जनवरी को युवती का पति मोहम्मद शरीफ उसे मायके में छोड़कर आ गया। इस दौरान तीन बार तलाक कहकर उसे निकाह तोड़ने की बात भी कही। युवती ने बीते दो फरवरी को इस मामले में तीन तलाक कानून के तहत शिकायत कर केस दर्ज करा दी।

युवती की स्किन खराब, इसलिए छोड़ा साथ

युवती ने पुलिस को बताया कि उसके स्किन हमेशा खुश्क रहती है, जिसके बारे में मायकेवालों ने शादी से पहले ही जानकारी दी थी। लेकिन, शादी के बाद उसके पति ने स्किन खराब होने का बहाना बनाया। उसने बोला कि स्किन खराब है इसलिए वह दूसरा निकाह करेगा। आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : युक्तियुक्तकरण का असर : पौनी शाला को मिला नया शैक्षणिक संबल

                                    छात्र शिक्षक अनुपात संतुलित होने से बढ़ी शिक्षा गुणवत्तारायपुर:...

                                    KORBA : रोजगार मेला हुआ आयोजित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन...

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories