Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: फाइनल हारे, लेकिन दिनभर रहा गजब माहौल... छत्तीसगढ़ में कहीं घाट...

CG: फाइनल हारे, लेकिन दिनभर रहा गजब माहौल… छत्तीसगढ़ में कहीं घाट में स्क्रीन लगी तो कहीं CM और डिप्टी सीएम एक साथ बैठे

रायपुर: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवा दिया है। देश के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में इसे लेकर दिनभर जबरदस्त माहौल दिखा। इसी बीच रायपुर के इनडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत कई कांग्रेस नेता बड़ी स्क्रीन में मैच देखने पहुंचे। दैनिक भास्कर से बातचीत में सिंहदेव ने अपनी स्कूल और कॉलेज के समय की क्रिकेट की यादें ताजा करते हुए कहा कि मैं इन स्विंग बॉलर था।

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारा राजनीतिक टारगेट भी 75 पार है। शहरों के सिनेमा हॉल भी जहां मैच का प्रसारण हुआ वह हाउसफुल रहा, हालांकि फैंस निराश होकर वापस लौटे। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी वर्ल्ड कप की खुमारी सिर चढ़कर बोली। जो लोग बाहर देखने नहीं जा पाए, वे दोस्तों और परिवार के साथ ही घरों में फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते रहे।

तस्वीरों में देखिए छत्तीसगढ़ का क्रेज

अंबिकापुर के घुनघुट्टा छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया स्क्रीन

अंबिकापुर के घुनघुट्टा छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया स्क्रीन

इनडोर स्टेडियम में पिच बनाकर स्टंप भी लगाए गए।

इनडोर स्टेडियम में पिच बनाकर स्टंप भी लगाए गए।

सीएम भूपेश और डिप्टी सीएम सिंहदेव ने एक साथ बैठकर मैच देखा

बिलासपुर में सिनेमा हॉल में मैच देखने पहुंचे लोग चेहरे पर तिरंगा बनवाते दिखे।

बिलासपुर में सिनेमा हॉल में मैच देखने पहुंचे लोग चेहरे पर तिरंगा बनवाते दिखे।

रायपुर में एक रंगोली आर्टिस्ट ने जीत की कामना करते हुए विराट कोहली की रंगोली बनाई है।

रायपुर में एक रंगोली आर्टिस्ट ने जीत की कामना करते हुए विराट कोहली की रंगोली बनाई है।

चुनाव से मिली फुर्सत के बाद मैच का आनंद लेते सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेसी नेता।

चुनाव से मिली फुर्सत के बाद मैच का आनंद लेते सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेसी नेता।

हुए हवन पूजन, लेकिन तकदीर को कुछ और मंजूर

टीम इंडिया की जीत के लिए कई तरह के जतन किए गए लेकिन तकदीर को कुछ और मंजूर था। रायपुर के विशाल कॉलोनी बिरगांव में पुरोहित ने खास पूजा अनुष्ठान कराया गया।

बिलासपुर : चौराहों पर लगे प्रोजेक्टर, बाजार में भीड़

शहर के तेलीपारा, गोलबाजार, राजेन्द्र नगर, जूना बिलासपुर, दयालबंद, रेलवे परिक्षेत्र, जरहाभाठा, सरकंडा परिक्षेत्र के साथ अन्य मोहल्लों व कॉलोनियों में प्रोजेक्टर लगाए गए थे। चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण हो रहा है। थिएटर में ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे। लोग अपने चेहरे पर तिरंग बनवाते दिखे।

रायपुर: इंडोर स्टेडियम में मैच का मेगा शो

रायपुर के होटल और रेस्टोरेंट समेत इंडोर स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के इंतजाम किया गया था। इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और विकास उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग मैच देखने पहुंचे।

अंबिकापुर: छठ घाट पर टीम इंडिया के लिए हवन

अंबिकापुर के सत्तीपारा छठ घाट पर टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया गया। युवाओं में क्रिकेट को लेकर उत्साह है और कई युवा टीम इंडिया की यूनिफॉर्म में दिखाई दिए। अंबिकापुर में कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी।

गरियाबंद में CRPF कैंप में प्रोजेक्टर लगाकर जवानों के लिए मैच देखने का इंतजाम किया गया था।

गरियाबंद में CRPF कैंप में प्रोजेक्टर लगाकर जवानों के लिए मैच देखने का इंतजाम किया गया था।

गरियाबंद : CRPF जवानों के कैंप में लगाए गए प्रोजेक्टर

गरियाबंद शहर के अलावा दूरस्त ग्रामीण अंचलों में भी क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोला। चुनावी थकान के बाद रिलेक्स मूड में सीआरपीएफ के जवान भी मैच का लुत्फ उठाते रहे। पायलीखंड, इंदागांव, धुरुवागुड़ि कैंप में जवानों के लिए प्रोजेक्टर लगवाए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular