Monday, September 15, 2025

CG महादेव सट्टा ऐप केस: आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ईडी का नोटिस… सीमा के अकाउंट में कई बड़े ट्रांजेक्शन के मिले सबूत, जांच जारी

DURG: महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी को ईडी ने नोटिस जारी किया है। सीमा यादव के घर नोटिस चस्पा कर उसे कार्यालय में पेश होने को कहा है। अफसरों के मुताबिक सीमा यादव के खाते में कई बड़े ट्रांजेक्शन किए गए हैं। अधिकारी दो दिन पहले भीम सिंह के घर पहुंचे। लेकिन ताला लगा होने के चलते नोटिस बाहर बाउंड्री वाल पर चस्पा कर चले गए।

बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी के अफसरों ने रायपुर और भिलाई से लगभग 7 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार असीम दास उर्फ बप्पा और आरक्षक भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया था।

ईडी द्वारा चस्पा किया गया नोटिस।

ईडी द्वारा चस्पा किया गया नोटिस।

घर और होटल से 7 करोड़ किए थे जब्त

ईडी ने बीते 3 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के घर और रायपुर स्थित होटल से लगभग 7 करोड़ रुपए नगद जब्त किया था। इस दौरान 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे। ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया। आरक्षक और असीम दास अभी भी न्यायिक हिरासत में है।

आरक्षक भीम यादव के घर में लगा ताला और चस्पा किया गया नोटिस।

भीम के दोनों भाई आरक्षक नकुल और सहदेव फरार

आरक्षक भीम सिंह यादव और उसके दोनों भाई आरक्षक नकुल यादव और सहदेव यादव शुरुआत से ही महादेव सट्टा ऐप में संलिप्त है। इसकी वजह से इन तीनों ने बड़े पैमाने पर काला धन अर्जित किया है। ईडी ने जब भीम सिंह का अकाउंट खंगाला। तो पत्नी के अकाउंट में भी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया गया। इसी वजह से ईडी ने भीम की पत्नी सीमा यादव को समन भेजकर कार्यालय में पेश होने को कहा है।

आरक्षक के घर के आंगन में दो दिन से अखराब पड़ा हुआ और घर पर ताला लगा है।

आरक्षक के घर के आंगन में दो दिन से अखराब पड़ा हुआ और घर पर ताला लगा है।

28 दिसंबर को ही ईडी दफ्तर में होना था पेश

पुलिस लाइन में नोटिस के बारे में पता किया गया तो पता चला कि ईडी 28 दिंसबर गुरुवार को आरक्षक भीम यादव का घर पूछते हुए पहुंची थी। जब लोगों ने घर बताया तो पता चला कि घर में कोई नहीं है। सभी लोग ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। इस पर ईडी के अधिकारियों ने घर के बाहर आरक्षक की पत्नी सीमा यादव के नाम समन को चस्पा किया और वहां से चले गए।

नोटिस ईडी के अधिकारी मुकेश कुमार के नाम से जारी की गई थी। उसमें सीमा यादव को 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.30 बजे रायपुर कार्यालय में पेश होने के लिए लिखा था। जबकि नोटिस चस्पा करने का दिन भी 28 दिसंबर का था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मंडागाँव में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ 59 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृतिे

                                    50 हेक्टेयर जमीन को मिलेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन छापामार कार्यवाही

                                    एक सप्ताह में 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षणरायपुर: राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories