महासमुंद: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरगिरी में एक ढाबे में काम करने वाले रसोइये का 4 युवकों ने फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। पहले तो रसोइया को खूब पीटा फिर कार की डिक्की में डालकर रायपुर के आरंग ले गए। पुलिस ने युवक को छुड़ाया और चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे-353 पर स्थित ग्राम सिरगिड़ी में संचालित श्री अन्नम रेस्टोरेंट में बुधवार की रात करीब 11.30 बजे एक कार अचानक आकर रुकी। उस कार से चार युवक उतरकर रसोइया का काम करने वाले वीरेंद्र पटेल के मारपीट करने लगे।
कोतवाली थाना महासमुंद।
संचालक और कर्मचारियों को भी पीटा
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे रेस्टोरेंट संचालक सहित वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को भी पीटा। रसोइया वीरेंद्र पटेल को कार की डिक्की में डालकर अपने साथ ले गए। रेस्टोरेंट संचालक को कुछ समझ नहीं आया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
युवक को छुड़ाया, चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को अपहरण की सूचना मिलते पर कार का पीछा करते हुए आरंग के पास संचालित ढाबा पहुंची, जहां आरोपी के कब्जे से अपहृत रसोइया को छुड़ा लिया। वहीं, चार आरोपी लवली ढाबा के संचालक प्रशांत नेभवानी (31 वर्ष) और उसके दोस्त यमन बांधे (22 वर्ष), मनीष यादव (20 वर्ष) और सागर साहू (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर महासमुंद ले आई।
पहले लवली ढाबा में काम करता था कर्मचारी
बताया जाता है कि, रसोइया वीरेंद्र पटेल लंबे समय तक आरंग स्थित लवली ढाबा में काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही उसने काम छोड़कर सिरगिड़ी में संचालित श्री अन्नम रेस्टोरेंट में काम करना शुरू किया। इसलिए उसका अपहरण कर लिया।
3 हजार कर्ज के लिए वारदात
पीड़ित वीरेंद्र पटेल ने बताया कि मुझ पर उनका करीब 3 हजार रुपए का कर्ज है। जिसे कुछ दिन में चुकाने की बात कही। लेकिन वे नहीं सुने और मारते हुए गाड़ी की डिक्की में डालकर ले गए। बीच में कार से उतारकर फिर से मारपीट की और लवली ढाबा ले गए। वहां पुलिस ने मुझे छुड़ाया।
(Bureau Chief, Korba)