Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़CG: पक्का आवास मिलने से मोहनू ने किया शासन के प्रति आभार...

CG: पक्का आवास मिलने से मोहनू ने किया शासन के प्रति आभार व्यक्त…

बेमेतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोहनू बंजारे का खुद के पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। 47 वर्षीय श्री मोहनू बंजारे बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत घुरसेना के निवासी हैं, उसके परिवार में एक पुत्र एवं दो बेटियां है। मोहनू ने बताया कि उसके पास रहने के लिए पहले कच्चा मकान था। कच्चे मकान में रहने के कारण उन्हे बहुत से परेशानियांे का सामना करना पड़ता था। केंद्र एवं राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृति वर्ष 2019-20 में उसके स्वयं का पक्का मकान बनकर तैयार हुआ। आवास योजना उसके लिए काफी सहारा बनकर आई है, जिसके कारण उसको पक्का आवास प्राप्त हुआ। अब वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रह रहे हैं। इसके लिए उन्होने राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। ऐसे ही मोहनू बंजारे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना जीवन यापन कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular