Monday, September 15, 2025

CG: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़… शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी सरपंच पति हुआ फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी सरपंच पति पंचूराम बंजारे को गिरफ्तार किया गया।

सक्ती: जिले के ग्राम डोंगरीडीह में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सरपंच पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग के घर की दीवार कूदकर अंदर घुसा था। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के माता-पिता शहर से बाहर काम करने गए हुए हैं। 30 अगस्त को वो अपनी छोटी बहन के साथ घर में सो रही थी। उसी समय रात करीब 12 बजे ग्राम पंचायत डोंगरीडीह के सरपंच का पति पंचूराम बंजारे दीवार फांदकर उसके घर में घुस गया, फिर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

नाबालिग ने जब शोर मचाया, तो आसपास के लोग जागे और वहां पहुंचे। लोगों को आता देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता के माता-पिता शहर से बाहर गए हुए थे, इसलिए उसने डर के कारण थाने में मामला दर्ज नहीं कराया।

मालखरौदा थाना पुलिस ने आरोपी पंचूराम बंजारे को किया गिरफ्तार।

मालखरौदा थाना पुलिस ने आरोपी पंचूराम बंजारे को किया गिरफ्तार।

बाद में पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर मामला दर्ज कराया। मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी पंचूराम बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 457, 354 (क) और 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को आरोपी पंचूराम बंजारे (सरपंच पति) निवासी डोंगरीडीह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories