Saturday, October 12, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नवविवाहिता ने लगाई फांसी... मां को फोन कर कहती थी कि...

CG: नवविवाहिता ने लगाई फांसी… मां को फोन कर कहती थी कि मुझे जीने की इच्छा नहीं है, 4 साल पहले हुई थी शादी

रायगढ़: जिले में एक नवविवाहिता ने चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वो अक्सर अपनी मां को फोन कर कहती थी कि उसे जीने की इच्छा नहीं है। घटना जूटमिल थाना की है।

प्रधान आरक्षक संजय मिंज ने बताया कि ओडिशा के रेंगाली थाना क्षेत्र के मुरलीपाली की रहने वाली पूजा साहू (25 वर्ष) की शादी 2019 में ग्राम जमोरा निवासी दुलार साहू के साथ हुई थी। दोनों का एक ढाई साल का बेटा भी है। पति लोक सेवा केंद्र में काम करता है।

भाई को देखने के गया था पति

बताया जा रहा है कि दुलार साहू के भाई एक्सीडेंट हुआ है। जिसे देखने के लिए दुलार अपनी पत्नी और बच्चे को घर में छोड़कर रविवार को बैकुंठपुर गया था। इसी दौरान पूजा साहू ने चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। बच्चा जब रोते हुए घर के बाहर निकला, तब पड़ोसियों को उसकी लाश लटकती मिली।

पड़ोसियों ने दी मौत की सूचना

जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने उसके पति दुलार को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बेटी की खुदकुशी की खबर मिलते ही ओडिशा से मायके पक्ष के लोग भी रायगढ़ आ गए।

पूजा की मानसिक हालत थी खराब

पुलिस की पूछताछ में दुलार और पड़ोसियों ने बताया कि कुछ समय से पूजा की मानसिक हालत अचानक बिगड़ गई थी। पूजा का इलाज के साथ झाड़फूंक भी कराया जा रहा था। फिलहाल जूटमिल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular