Saturday, July 12, 2025

CG NEWS: बस से कुचलकर 3 की मौत, 15 घायल… हादसे के बाद पेड़ से टकराकर पलटी; तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी

Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में तीर्थयात्रियों को लेकर जनकपुर जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। रविवार रात हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पेड़ से टकराकर बस पलट गई जिससे 15 यात्रियों को चोट आई है। घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के माड़ी सरई से अमरकंटक गई थी। रात करीब 8 बजे लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और ठेले के पास खड़े तीन लोगों को चपेट में ले लिया।

शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।

शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।

दो युवक और एक बुजुर्ग की मौत

हादसे में एक का शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतकों की पहचान जोहन (25), प्रह्लाद बैगा (35) एवं सलीम (65) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीद लिया था।

घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।

घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।

हादसे की सूचना पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर।

हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।

हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।

नशे में था बस चालक

तीर्थयात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था तिराहे के पास वह रफ्तार पर काबू नहीं कर सका और हादसा हो गया।


                              Hot this week

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img