Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS: बस से कुचलकर 3 की मौत, 15 घायल... हादसे के...

CG NEWS: बस से कुचलकर 3 की मौत, 15 घायल… हादसे के बाद पेड़ से टकराकर पलटी; तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी

Manendragarh: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में तीर्थयात्रियों को लेकर जनकपुर जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। रविवार रात हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पेड़ से टकराकर बस पलट गई जिससे 15 यात्रियों को चोट आई है। घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के माड़ी सरई से अमरकंटक गई थी। रात करीब 8 बजे लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और ठेले के पास खड़े तीन लोगों को चपेट में ले लिया।

शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।

शवों को निकालने की कोशिश में जुटी टीम।

दो युवक और एक बुजुर्ग की मौत

हादसे में एक का शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतकों की पहचान जोहन (25), प्रह्लाद बैगा (35) एवं सलीम (65) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीद लिया था।

घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।

घटनास्थल पर लोगों की लगी रही भीड़।

हादसे की सूचना पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर।

हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।

हादसे के बाद पेड़ से टकराई बस।

नशे में था बस चालक

तीर्थयात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था तिराहे के पास वह रफ्तार पर काबू नहीं कर सका और हादसा हो गया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular