कबीरधाम: राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद संतोष पांडेय के कवर्धा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश की गई है। हालांकि ड्यूटी पर तैनात जवान की तत्परता से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सका। गनमैन ने आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ाया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 4 बजे एक युवक सांसद के घर की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसा। वो घर में घुसने ही वाला था कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेजी से दीवार फांदकर बाहर निकल गया। गनमैन ने उसे काफी दूर तक दौड़ाया भी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
सांसद संतोष पांडेय ने दर्ज नहीं कराई है FIR।
पुलिस में नहीं की गई है शिकायत
ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि इसके बाद सांसद की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सिटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए उन्हें भी सांसद आवास में चोरी की कोशिश का पता चला है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है।
दीवार फांदकर चोर भागने में कामयाब रहा।
(Bureau Chief, Korba)