बस्तर: जिले में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त मेला देखकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बड़ांजी निवासी राजूराम नाग (28), गणेश नाग (22) और खीर सागर कश्यप (15) गुरुवार रात पास के गांव में मेला देखने गए थे। वहां से लौटने के दौरान दाबपाल मोड़ के पास हादसा हुआ। हादसे के बाद सारी रात उनके शव सड़क पर ही पड़े रहे।
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने जांच और कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मौके पर युवकों की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अगले दिन शुक्रवार सुबह जब लोगों ने तीन युवकों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
अस्पताल के बाहर खड़े मृत युवकों के परिजन।
युवकों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। उनके आने के बाद लोहंडीगुड़ा अस्पताल में पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि गांव में एक साथ सभी के शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि, खीर सागर स्कूल में पढ़ाई करता था, जबकि गणेश नाग और राजूराम नाग खेती-किसानी करते थे।