Tuesday, September 16, 2025

CG NEWS: CGPSC परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी… पुश्तैनी जमीन बेचकर युवक ने दिए 40 लाख रुपए, दोनों आपस में दोस्त हैं

पद्मनाभपुर थाना दुर्ग

दुर्ग: जिले में एक युवक से सीजीपीएससी परीक्षा पास करवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी और पीड़ित दोनों दोस्त हैं।

पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित तारकेश्वर साहू जेल लाइन दुर्ग का रहने वाला है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि विकास ठाकुर रिंग रोड शिव मंदिर के पास गंगापुर खुर्द श्मशान घाट रोड अंबिकापुर का रहने वाला है। वो चौहान ग्रीन वैली भिलाई में किराय का मकान लेकर रहता था।

लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर

लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर

जब उससे वो मिला तो उसने दावा किया कि लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ के उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वो पीएससी की परीक्षा में उसे पास कराने के साथ ही उसका सलेक्शन भी करवा देगा। इससे तारकेश्वर विकास के झांसे में आ गया। इसके बाद उसने नौकरी पाने की लालच में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 40 लाख रुपये उसे दिया, लेकिन उसने उसकी नौकरी नहीं लगवाई।

रुपये देने के बाद भी जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तो उसने विकास से रुपए वापस करने का दबाव डाला। इस पर विकास ने तारकेश्वर को 9 अक्टूबर 2023 को पांच लाख रुपये का एक चेक दिया। आश्वासन देने के कुछ दिन बाद ही आरोपी भिलाई छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी शिकायतकर्ता है पुराना दोस्त

तारकेश्वर और विकास की एक दूसरे से पुरानी पहचान और दोस्ती थी। वे दोनों एक दूसरे के घर आना-जाना करते थे। इसी दौरान विकास एक दिन उसके घर पहुंचा था और उसी दौरान उसने तारकेश्वर से कहा कि उसकी सीजी पीएसपी के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। इसके बल पर उसने कई लोगों की नौकरी लगवाने का भी दावा किया। इससे तारकेश्वर उसके झांसे में आ गया।

रुपए देने के लिए बेची पैतृक जमीन

तारकेश्वर ने बताया कि दिसंबर 2022 में सीजी पीएससी की भर्ती में आरोपी ने पीड़ित से फार्म भरवाया और भरोसा दिलवाया कि वो परीक्षा पास करवाने से लेकर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करवाकर देगा। इसके एवज में उसने 40 लाख रुपये की डिमांड की थी।

उसकी बातों में आकर पीड़ित नकद और अपनी पत्नी के खाता व परिचितों के माध्यम से अलग अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपये आरोपित दिए।। रुपये देने के लिए आरोपित ने अपने ग्राम तिवरैया धरसीवा जिला रायपुर की पैतृक जमीन भी बेच दी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories